
अब कल उड़ान भरेगा NASA का ड्रैगन कैप्सूल, भारतीय
शुभांशु शुक्ला भी होंगे मिशन का हिस्सा
NASA ने अपने आगामी स्पेस मिशन की नई तारीख घोषित कर दी है। पहले यह मिशन 22 जून को लॉन्च होना था, लेकिन अब 25 जून 2025 को ड्रैगन कैप्सूल अंतरिक्ष की ओर रवाना होगा। इस मिशन की खास बात यह है कि इसमें भारत के शुभांशु शुक्ला भी शामिल होंगे।
शुभांशु शुक्ला इस मिशन में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं और वे NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम का हिस्सा हैं। यह मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) तक जाएगा और दुनिया भर की निगाहें इस उड़ान पर टिकी हुई हैं।
NASA ने लॉन्च डेट में बदलाव तकनीकी कारणों की वजह से किया है। स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल अब पूरी तरह तैयार है और लॉन्च की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
यह मिशन सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि भारत के लिए भी गर्व का विषय है। एक भारतीय वैज्ञानिक का इस तरह के महत्वपूर्ण मिशन में शामिल होना भारत की वैज्ञानिक क्षमता और वैश्विक योगदान को दर्शाता है।
25 जून को जब ड्रैगन कैप्सूल अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरेगा, तो भारत के करोड़ों लोगों की दुआएं शुभांशु शुक्ला के साथ होंगी।